दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म 'फोन भूत' के लिए तमिल सीख रहे हैं ईशान खट्टर - ईशान खट्टर

ईशान खट्टर फिल्म 'फोन भूत' के लिए तमिल सीख रहे हैं. वह तमिल सीखने की प्रक्रिया का आनंद ले रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देना चाहते हैं.

Ishaan Khatter learns Tamil for his 'Phone Bhoot' role
फिल्म 'फोन भूत' के लिए तमिल सीख रहे हैं ईशान खट्टर

By

Published : Jan 29, 2021, 7:46 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' के लिए तमिल बोलना सीख रहे हैं.

ईशान ने कहा, 'मैं डिक्शन सीख रहा हूं और नई भाषा (तमिल) सीखना मेरे लिए वास्तव में रोमांचक है.'

ईशान ने कहा, 'मैं इस प्रक्रिया का आनंद ले रहा हूं और इसे अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देना चाहता हूं.'

गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ईशान नजर आएंगे. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित फिल्म 'फोन भूत' को रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखा है.

पढ़ें : ईशान, मृणाल और प्रियांशु नजर आयेंगे वॉर ड्रामा 'पिप्पा' में

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान राजा कृष्ण मेनन की युद्ध फिल्म पिप्पा में भी नजर आने वाले हैं. 'फोन भूत' की शूटिंग खत्म करने के बाद वह 'पिप्पा' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details