दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'खाली पीली' का टीजर आउट, दिखा ईशान और अनन्या के रोमांस का तड़का - khaali peeli

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'खाली पीली' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. मकबूल खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म के टीजर में ईशान और अनन्या के बीच हल्की सी रोमांटिक झलक के साथ ढ़ेर सारा एक्शन मसाला दिखाया गया है.

ishaan khatter and ananya panday starrer film khaali peeli teaser out
'खाली पीली' का टीजर आउट, दिखा ईशान और अनन्या के रोमांस का तड़का

By

Published : Aug 24, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 4:02 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' का टीजर रिलीज हो चुका है.

मकबूल खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी.

फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में है. टीजर की शुरुआत एक पुलिसवाले की घोषणा के साथ होती है जो वॉकी टॉकी पर बता रहा है कि एक लड़का और लड़की टैक्सी से भाग निकले हैं. इसके बाद टपोरी अंदाज में ईशान खट्टर की एंट्री होती है.

इसके बाद टीजर में अनन्या पांडे की भी एंट्री होती है. दोनों क्राइम करने के बाद पुलिसवालों से बचकर भाग रहे हैं. ट्रेलर में एक डायलॉग भी है जिसमें क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ से जुड़ी फनी लाइनें हैं.

फिल्म का ट्रेलर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

टीजर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए ईशान ने कैप्शन में लिखा, "शानो की बस्ती में आ रेला है एक डेढ़ शाना! चल अब बत्ती बुझा और देख खाली पीली का गरमा गरम टीजर."

तो वहीं अनन्या ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, "खाली-पीली, चले तो तीखी छुरी, फटे तो धमाका. बोले तो बवाल है ये लड़की. बचके रहना नहीं तो खाली-पीली लफड़ा हो जाएगा. डायरेक्टेड बॉय मकबूल ख़ान जल्द आ रही है."

गौरतलब है कि 'धड़क' के बाद ईशान की यह दूसरी फिल्म है, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. अनन्या पांडे भी इससे पहले दो फिल्मों 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'पति, पत्नी और वो' में नज़र आ चुकी हैं.

Last Updated : Aug 24, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details