मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
फिल्म 2 अक्टूबर को ज़ीप्लेक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. लेकिन खास बात तो यह है कि दर्शकों को 'खाली पीली' देखने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी, क्योंकि फिल्म ज़ीप्लेक्स पर 'पे पर व्यू' स्कीम के तहत उपलब्ध रहेगी.
ज़ीप्लेक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट पर इस फिल्म की रिलीज का ऐलान किया है. फिल्म के एक पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सारे चेक नाके तोड़कर आ रेली है एक मैड राइड. बोले तो खाली पीली. 2 अक्टूबर को सिर्फ ज़ीप्लेक्स पर.'
फिल्म में जयदीप अहलावत भी एक खास रोल में दिखेंगे, जिनकी वेब सीरीज़ 'पाताललोक' को काफी सराहना मिली थी. 'खाली पीली' का निर्देशन मकबूल खान ने किया है.
इस फिल्म को हिमांशु मेहरा, अली अब्बास जफर और जी स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, जिसमें ईशान और अनन्या दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री शानदार लग रही है.