मुंबईः ईशान खट्टर को उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं जिसमें उन्हें वांडे कोल के 'सो मी सो' पर डांस करते हुए देखा गया. युवा अभिनेता ने एक बार फिर साबित किया कि डांस उनके डीएनए में है.
बुधवार को, 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया. अभिनेता ने खुद को 2018 के सुपरहिट ट्रैक 'सो मी सो' पर झूमने दिया और नतीजा यह हुआ कि हजारों-लाखों फैंस की निगाहें पर उन पर अटक गईं.
जिस पोस्ट ने विक्की कौशल, विजय वर्मा और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया उसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'खुद के साथ क्वारंटाइन बातचीत.'
'धाकड़' स्टार के टैलेंट से प्रभावित विक्की ने उनकी टाइमलाइन पर कमेंट किया, 'गरम पराठे पर सफेद मक्खन.' वहीं विजय ने लिखा, 'करंट है तू करंट.'
खट्टर के लचीलेपन की तारीफ करते हुए 'गली बॉय' स्टार सिद्धांत लिखते हैं, 'पानी है तू पानी..'