दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ईशान ने किया 'सो मी सो' पर डांस, विक्की ने बताया- 'गरम पराठे पर सफेद मक्खन' - गरम पराठे पर सफेद मक्खन

ईशान खट्टर के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने न सिर्फ फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा बल्कि इंडस्ट्री के सितारे भी उससे प्रभावित हुए. विक्की कौशल से विजय वर्मा तक, ईशान ने सभी को अपने शानदार डांस मूव्स से चौंका दिया.

ishaan khattar vicky kaushal, ETVbharat
ईशान ने किया 'सो मी सो' पर डांस, विक्की ने बताया- 'गरम पराठे पर सफेद मक्खन'

By

Published : May 28, 2020, 3:43 PM IST

मुंबईः ईशान खट्टर को उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं जिसमें उन्हें वांडे कोल के 'सो मी सो' पर डांस करते हुए देखा गया. युवा अभिनेता ने एक बार फिर साबित किया कि डांस उनके डीएनए में है.

बुधवार को, 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया. अभिनेता ने खुद को 2018 के सुपरहिट ट्रैक 'सो मी सो' पर झूमने दिया और नतीजा यह हुआ कि हजारों-लाखों फैंस की निगाहें पर उन पर अटक गईं.

जिस पोस्ट ने विक्की कौशल, विजय वर्मा और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया उसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'खुद के साथ क्वारंटाइन बातचीत.'

'धाकड़' स्टार के टैलेंट से प्रभावित विक्की ने उनकी टाइमलाइन पर कमेंट किया, 'गरम पराठे पर सफेद मक्खन.' वहीं विजय ने लिखा, 'करंट है तू करंट.'

खट्टर के लचीलेपन की तारीफ करते हुए 'गली बॉय' स्टार सिद्धांत लिखते हैं, 'पानी है तू पानी..'

ईशान ने किया 'सो मी सो' पर डांस, विक्की ने बताया- 'गरम पराठे पर सफेद मक्खन

अभिनेता आयुष्मान खुराना, अपारशक्ति खुराना, अभिमन्यु दसानी, फिल्म निर्माता नीरज घेवान और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी अभिनेता के डांसिंग टैलेंट की तारीफ की.

बता दें कि ईशान अभिनेत्री और कथक डांसर नीलिमा अज़ीम के बेटे हैं, जिन्होंने पंडित बिरजू महाराज और मुन्ना शुक्ला जैसे लेजेंड्स से ट्रेनिंग ली थी.

ईशान और शाहिद कपूर सौतेले भाई हैं और इतना तो कहा जा सकता है कि दोनों के जीन्स में डांस का टैलेंट तो पारिवारिक ही है.

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : प्रियंका चोपड़ा ने 'वर्क फ्रॉम होम' फैशन को दिया नयापन

अभिनेता के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म निर्माता मीरा नायर की 'ए सूटेबल बॉय' और अनन्या पांडे के साथ 'खाली पीली' में नजर आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details