दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विक्की कौशल को विदेशी साली ने यूं लगाई थी हल्दी, वायरल हो रही तस्वीर, देखें - isabelle haldi

कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल ने जीजू विक्की कौशल को जमकर हल्दी लगाई. हल्दी लगाने की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

isabelle kaif
इसाबेल

By

Published : Dec 11, 2021, 4:48 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड का नया-नवेला जोड़ा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. कपल ने शनिवार को हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में कैटरीना और विक्की के बीच प्यार साफ नजर आ रहा है. फैंस और बॉलीवुड स्टार्स इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. अब विक्की कौशल की साली इसाबेल कैफ ने भी हल्दी सेरेमनी की खास तस्वीरें शेयर कर समा बांध दिया है.

बता दें, कैटरीना और विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार को हल्दी सेरमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छोड़ीं, जिनपर अभी तक लाखों फैंस लाइक का बटन दबा चुके हैं. फैंस के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी कपल की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया है.

इसाबेल कैफ का पोस्ट

इस बीच कैटरीना कैफ की छोटी बहन और विक्की कौशल की रिश्ते में साली इसाबेल कैफ ने भी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं. एक तस्वीर में इसाबेल जीजा विक्की कौशल के गाल पर हल्दी मलती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में कैटरीना और विक्की हल्दी में लथपथ बैठे हैं.

इन तस्वीरों को शेयर कर विक्की कौशल की साली इसाबेल ने लिखा है, 'पूरी मस्ती और मजा, हंस-हंसकर मेरे गाल अभी भी दुख रहे हैं'. बता दें, कैटरीना-विक्की ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे.

कपल के अब हनीमून पर जाने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना-विक्की जल्द ही अपने फिल्म प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की ने शेयर कीं हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details