दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत मामला : गायब होने की खबरों पर सपना पब्बी ने दी प्रतिक्रिया - Sushant sapna pabbi

सपना पब्बी साल 2019 में आई थ्रिलर फिल्म 'ड्राइव' में सुशांत के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने मीडिया में उनके गायब होने की अटकलो का खंडन किया.

Is SSR's Drive co-star Sapna Pabbi absconding? Here's the truth
सुशांत मामला : गायब होने की खबरों पर सपना पब्बी ने दी प्रतिक्रिया

By

Published : Oct 23, 2020, 7:35 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री सपना पब्बी ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में उन खबरों पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की चल रही जांच के एक हिस्से के रूप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उन्हें तलब किए जाने के बाद से वह गायब हो गई हैं.

साल 2019 में आई थ्रिलर फिल्म 'ड्राइव' में वह सुशांत के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों को इस बात की जानकारी दी कि वह फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ रह रही हैं.

उन्होंने लिखा, "भारत में मीडिया की रिपोर्ट्स में मुझे लेकर जिस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं गायब हो गई हूं, उसे देखकर मैं बेहद दुखी हूं. मैं लंदन में अपने घर वापस आई हूं और अपने परिवार के साथ रह रही हूं . मेरे वकीलों की इस बारे में भारत में अधिकारियों संग बात हुई है, जिन्हें यह अच्छे से पता है कि मैं कहां पर हूं."

इस महीने की शुरुआत में अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला ड्रेमेटिड्स के भाई अगिसियालोस संग पूछताछ के दौरान सपना का नाम सामने आया. अगिसियालोस को हाल ही में में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें :अमिताभ बच्चन के पैतृक गांव को है उनका इंतजार

इससे पहले एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, निजी कर्मचारी दीपेश सावंत और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.

इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिलने से पहले रिया ने 28 दिन जेल में बिताए.एनसीबी ने इस मामले के संबंध में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर सहित कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी पूछताछ की है.एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व कार्यकारी निमार्ता क्षितिज रवि प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे. एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर ड्रग्स से संबंधित कई कथित चैट सामने आने के बाद मामला दर्ज किया और जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details