दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान की 'नोटबुक' है थाई फिल्म 'टीचर्स डायरी' से प्रेरित? - थाई फिल्म टीचर्स डायरी

सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'नोटबुक' का ट्रेलर रिलीज किया गया है इस फिल्म से सलमान बॉलीवुड में दो नए चेहरे ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल को लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर शानदार है लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म को थाई फिल्म 'टीचर्स डायरी' से प्रेरित माना जा रहा है.

PC-social media, Instagram

By

Published : Feb 26, 2019, 8:52 PM IST

हैदराबाद: पिछले दिनों ही सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'नोटबुक' का ट्रेलर रिलीज किया गया है इस फिल्म से सलमान बॉलीवुड में दो नए चेहरे ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल को लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर शानदार है लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म को थाई फिल्म 'टीचर्स डायरी' से प्रेरित माना जा रहा है.

PC-social media, Instagram

एक रिपोर्ट के मुताबिक नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित फिल्म 'नोटबुक' और थाई फिल्म 'टीचर्स डायरी' में बहुत सारी समानताएं हैं.

2014 में रिलीज़ हुई यह फिल्म एक टीचर के बारे में हैं जो गांव आता है और उसे एक महिला टीचर की डायरी मिलती है जो स्कूल से जा चुकी होती है. पुरुष टीचर जब वो डायरी पढ़ता है तो उसमे लिखी बातों से आकर्षित हो जाता है. ऐसी ही कुछ कहानी फिल्म 'नोटबुक' की भी नज़र आ रही है.

बता दें कि बीते दिनों भाईजान के चाहनेवालों ने उन्हें धमकी दे दी थी कि अगर उनकी फिल्म में एक भी पाकिस्तानी गायक- चाहे वह आतिफ असलम हो या राहत फ़तेह अली खान, किसी ने भी गाना गया तो वह उनकी फिल्म का बहिष्कार कर देंगे.

हालांकि, बाद में पता चला कि फिल्म में दोनों में से किसी का भी गाना नहीं है.
गौरतलब है कि सलमान खान फिल्म्स के निर्माण में बन रही फिल्म 'नोटबुक' इस साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details