हैदराबाद :अभिनय जगत में उस वक्त हंगामा मच गया था, जब बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी संग सीक्रेट डेट पर स्पॉट हुए थे. दोनों को एक ही कार में बैठे हुए देखा गया था. पलक तिवारी ने कैमरा देखते ही अपना मुंह छिपा लिया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि इब्राहिम और पलक एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. अब इस मामले में पर सच्चाई सामने आ गई है.
एक अंग्रेजी पोर्टल की खबर के मुताबिक, इब्राहिम और पलक एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए निकले थे. पहले उन्होंने एक जगह कुछ समय बिताया और बातें कीं और बाद में वे रेस्टोरेंट डिनर के लिए निकले. इसी दौरान वे दोनों पैपराजी के कैमरों में कैप्चर हो गये.
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, पलक और इब्राहिम दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और उस दिन वे डिनर पर निकले थे. पलक और इब्राहिम दोनों ही खुद को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. दोनों ही नहीं चाहते हैं कि उनकी निजी लाइफ पर कैमरों की फ्लेश पड़े.