दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इरफान के बेटे बाबिल ने पिता संग साझा की पुरानी तस्वीरें - Irrfan's son Babil shares throwback pics of 'baba'

दिवंगत एक्टर इरफान खान को इस दुनिया से गए 5 महीने भी नहीं हुए हैं लेकिन उनके फैंस और उनके परिवार के लोग उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं. इरफान के बेटे बाबिल और पत्नी सुतापा अक्सर सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी यादें साझा करते रहते हैं. एक बार फिर बाबिल को अपने बाबा की याद आ गई और उन्होंने इरफान का साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं.

Irrfan's son Babil shares throwback pics of 'baba'
इरफान के बेटे बाबिल ने पिता संग साझा की पुरानी तस्वीरें

By

Published : Sep 12, 2020, 6:47 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल ने पिता के साथ बिताए कुछ खुशनुमा पलों को याद किया और सोशल मीडिया हैंडल पर पिता संग तस्वीरें साझा कीं.

बाबिल ने इंस्टाग्राम पर पिता इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के सेट से बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में बाबिल पिता के साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लंदन जा रहा हूं. एक और साल. पिछली बार लगभग इसी समय में गया था और बाबा तब वहीं थे. इस बार अजीब लग रहा है."

इस पोस्ट पर इरफान की पत्नी सुतापा ने अपने बेटे को कमेंट कर शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने लिखा, "गो ब्वॉय.. लोगों के दिल और आत्मा को जीतो.. रात की रानी की खुशबू आपको हमेशा रास्ता दिखाती रहे और आप सकुशल घर वापस लौटें."

बता दें, इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसके साथ ही वह यूजर्स के कमेंट्स का जवाब भी देते रहते हैं.

पढ़ें : 'अनबिलीवेबल' का टीजर रिलीज, बतौर गायक डेब्यू कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ

मालूम हो कि इरफान खान लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन 29 अप्रैल को उनका निधन हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details