हैदराबाद : दिग्गज अभिनेता इरफान खान का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर इरफान खान के बेटे बाबिल ने उनसे जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
यह वीडियो इरफान खान ने मोबाइल से रिकॉर्ड कोया हुआ था. वीडियो में वह बाबिल को आवाज दे रहे हैं. वीडियो में इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर और इरफान के दूसरे बेटे अयान भी नजर आ रहे हैं.
बाबिल ने इस वीडियो के साथ इमोशनल नोट लिखा है.
उन्होंने लिखा, 'आपने कभी संविदात्मक विवाह और जन्मदिन समारोह जैसी संस्थाओं को नहीं माना. हो सकता है इसीलिए मुझे किसी के जन्मदिन याद नहीं रहते हैं, क्योंकि आपने कभी मेरा जन्मदिन याद नहीं रखा और न ही मुझे अपना जन्मदिन याद रखने के लिए प्रेरित किया.