दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इरफान खान के जन्मदिन पर बेटे बाबिल ने उन्हें किया याद, साझा किया थ्रोबैक वीडियो - बेटे बाबिल ने इरफान खान को किया याद

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल ने अपने पिता के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर इमोशनल नोट लिखा और इरफान से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है.

Irrfan Khan son Babil remembers actor on his birth anniversary
इरफान खान के जन्मदिन पर बेटे बाबिल ने उन्हें किया याद

By

Published : Jan 7, 2021, 6:06 PM IST

हैदराबाद : दिग्गज अभिनेता इरफान खान का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर इरफान खान के बेटे बाबिल ने उनसे जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

यह वीडियो इरफान खान ने मोबाइल से रिकॉर्ड कोया हुआ था. वीडियो में वह बाबिल को आवाज दे रहे हैं. वीडियो में इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर और इरफान के दूसरे बेटे अयान भी नजर आ रहे हैं.

बाबिल ने इस वीडियो के साथ इमोशनल नोट लिखा है.

उन्होंने लिखा, 'आपने कभी संविदात्मक विवाह और जन्मदिन समारोह जैसी संस्थाओं को नहीं माना. हो सकता है इसीलिए मुझे किसी के जन्मदिन याद नहीं रहते हैं, क्योंकि आपने कभी मेरा जन्मदिन याद नहीं रखा और न ही मुझे अपना जन्मदिन याद रखने के लिए प्रेरित किया.

बाहरी दुनिया के लिए जो अजीब था वो हमारे लिये सामान्य था क्योंकि हम हर दिन जश्न मनाते थे.

मां हमेशा हम दोनों को किसी पर्व के दिन याद दिलाती थी. मगर इस बार मैं कोशिश करने के बावजूद भी आपका जन्मदिन नहीं भूल पाया. आज आपका जन्मदिन है बाबा.'

पढ़ें : डिजाइनर सत्य पॉल का 79 साल की उम्र में निधन

बता दें कि पिछले साल अप्रैल के महीने में इरफान का निधन हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details