मुंबईः साल 2018 से न्यूरोडॉक्ट्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे अभिनेता इरफान खान ने अपनी सेहत के बारे में बात की और साथ ही बोला कि 'समय कैसे भागता है यह उन्हें अब सही मायनों में समझ' आ रहा है.
एक इंटरव्यू में अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि कुछ दिन बहुत अच्छे रहे और कुछ दिन बुरे. जब पूछा गया कि बिमारी ने जिंदगी के प्रति उनका नजरिया बदला है तो, वह बोले कि बिमारी से पहले वह बहुत बिजी थे और बच्चों के साथ टाइम नहीं बिता पाते थे क्योंकि समय नहीं होता था. लेकिन अब, उन्हें समझ में आया कि समय न होना असल में क्या होता है.
अभिनेता जल्द ही आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं. फिल्म के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि उनकी सारी चिंताएं बिमारी के रोलर कोस्टर के साथ ही मिल गई हैं. उन्हें यकीन है कि टीम एक खुशी वाली फिल्म बनाने की काबिलियत रखती है. तो, वह नर्वस नहीं है बल्कि खुश हैं.
पढ़ें- विजय देवरकोंडा चलते चलते फिसल कर गिरने से बचे, लोगों ने कहा-'अनन्या ध्यान दो'