दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिमारी ने बदला इरफान का नजरिया, बोले- समय न होना क्या होता है, अब समझ में आया

इरफान खान जो साल 2018 से अपने न्यूरोडॉक्ट्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं, उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बिमारी ने जिंदगी के प्रति उनका नजरिया बदल दिया है.

ETVbharat
बिमारी ने बदला इरफान का नजरिया, बोले- समय न होना क्या होता है, अब समझ में आया

By

Published : Mar 6, 2020, 5:33 PM IST

मुंबईः साल 2018 से न्यूरोडॉक्ट्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे अभिनेता इरफान खान ने अपनी सेहत के बारे में बात की और साथ ही बोला कि 'समय कैसे भागता है यह उन्हें अब सही मायनों में समझ' आ रहा है.

एक इंटरव्यू में अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि कुछ दिन बहुत अच्छे रहे और कुछ दिन बुरे. जब पूछा गया कि बिमारी ने जिंदगी के प्रति उनका नजरिया बदला है तो, वह बोले कि बिमारी से पहले वह बहुत बिजी थे और बच्चों के साथ टाइम नहीं बिता पाते थे क्योंकि समय नहीं होता था. लेकिन अब, उन्हें समझ में आया कि समय न होना असल में क्या होता है.

अभिनेता जल्द ही आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं. फिल्म के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि उनकी सारी चिंताएं बिमारी के रोलर कोस्टर के साथ ही मिल गई हैं. उन्हें यकीन है कि टीम एक खुशी वाली फिल्म बनाने की काबिलियत रखती है. तो, वह नर्वस नहीं है बल्कि खुश हैं.

पढ़ें- विजय देवरकोंडा चलते चलते फिसल कर गिरने से बचे, लोगों ने कहा-'अनन्या ध्यान दो'

'अंग्रेजी मीडियम' 2017 की हिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है जिसमें इरफान और सबा कमर लीड रोल्स में थे.

हाल ही में टीम ने फिल्म का नया स्टार-स्टडेड ट्रैक 'कुड़ी नू नाचने दे' को सोशल मीडिया पर साझा किया है. डांसिंग नबंर में बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और कियारा आडवाणी समेत अन्य अभिनेत्रियों ने काम किया है.

इरफान के अलावा फिल्म में करीना कपूर खान और राधिका मदान भी अहम रोल्स में हैं.

दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित और होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details