दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इरफान-नवाजुद्दीन की शॉर्ट फिल्म वायरल, बिना डायलॉग के ही बनाया दीवाना - इरफान खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी

इरफान खान के निधन के बाद उनकी और शानदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 2003 में आई शॉर्ट फिल्म 'बाईपास' सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फिल्म की खास बात यह है कि इसमें दोनों सितारों ने एक भी डायलॉग नहीं बोला, और न ही किसी सपोर्टिंग कास्ट ने.

ETVbharat
इरफान-नवाजुद्दीन की शॉर्ट फिल्म हुई वायरल, बिना डायलॉग के ही लोगों को बनाया दीवाना

By

Published : May 4, 2020, 4:11 PM IST

मुंबईः सबको अपनी अदाकारी से दीवाना बनाने वाले दो कलाकार इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक शॉर्ट फिल्म 'बाईपास' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

यूट्यूब पर स्वर्गीय इरफान खान के फैनक्लब द्वारा साझा की गई फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी, जिसकी खास बात यह है कि फिल्म में दोनों सितारों ने एक भी डायलॉग नहीं बोला है. कोई डायलॉग न होने के बावजूद फैंस इनकी एक्टिंग के कायल हो गए हैं.

अभी तक शॉर्ट फिल्म पर 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

'बाईपास' नाम की यह फिल्म सिर्फ 15 मिनट की है और पूरी तरह से साइलेंट फिल्म है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एक दोस्त के साथ मिलकर एक कार को लूटते हैं और कार में सवार कपल को मार गिराते हैं. इसके बाद दोनों पास ही खाना खाने के लिए पहुंचते हैं और वहां पुलिसवाले इरफान खान की एंट्री होती है. दोनों ही सितारे बिना डायलॉग्स के अपनी आंखों और बॉडी लैंग्वेज से कमाल कर जाते हैं.

फिल्म को आसिफ कपाड़िया ने प्रोड्यूस किया था और अमित कुमार ने डायरेक्ट किया था. ये वो दौर था जब इरफान बॉलीवुड में स्थापित होने की कोशिश कर रहे थे.

पढ़ें- मिथिला ने गाना गाकर दी इरफान को श्रद्धांजलि, 'कारवां' में नजर आ चुकीं हैं साथ

अपनी आंखों से ही स्क्रीन पर जादू बिखेर देने वाले इरफान ने हम सबको 29 अप्रैल के दिन हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. लेकिन उनकी यादें 'हासिल', 'मकबूल', 'करीब-करीब सिंगल', 'कारवां', 'द नेमसेक', 'पीकू' आदि फिल्मों के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details