हैदराबाद : इरफान खान की पहली पुण्यतिथि पर बेटे बाबिल ने अभिनेता की एक अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा.
बता दें कि शेयर की गई फोटो इरफान के कीमोथेरेपी के दिनों की है जब वह कैंसर का इलाज करवा रहे थें. फोटो में अभिनेता एक टेबल को ठीक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें : इरफान खान और उनके जीवन के फलसफे
बाबिल ने फोटो के साथ एक लंबा सा नोट लिखा, कीमोथेरेपी आपको अंदर से जला देता है, इसलिए छोटी-छोटी चीजों में खुशियां खोजने लगते हैं जैसे कि खुद का टेबल बनना या फिर खुद कि जर्नल लिखना. एक पवित्रता है, जिसे अभी तक मैं खोज नहीं पाया हूं. मेरे बाबा खुद में एक विरासत हैं और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है. वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त, साथी, भाई, पिता थे. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.'
बाबिल ने आगे लिखा, 'मुझे आपकी बहुत याद आती है.'
बबील ने दिवंगत अभिनेता के जर्नल की भी एक फोटो शेयर की है जो कि 25 जून 2018 की जब वह लंदन में इलाज करवा रहे थे.
गौरतलब है कि दो वर्ष तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जुझने के बाद पिछले वर्ष आज ही के दिन इरफान मौत से जंग हार गए और 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.