मुंबईः इरफान खान शुक्रवार को विदेश में फिल्म की शूटिंग खत्म करके मुंबई पहुंचे, लेकिन व्हीलचेयर पर बैठकर... एक्टर लंडन से अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग खत्म करके लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
इरफान खान व्हीलचेयर पर पहुंचे एयरपोर्ट! - angrezi medium
इरफान अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग खत्म करके लंडन से मुंबई एयरपोर्ट शुक्रवार को पहुंचे, लेकिन व्हीलचेयर पर. जानिए क्या है पूरा मामला...
फोटोज और वीडियोज पूरे इंटरनेट का चक्कर लगा रहे हैं जिनमें अभिनेता अपना चेहरा छुपाते हुए व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता ने ब्लू स्पोर्ट्स कैप, लाइट ब्लैक जैकेट, ब्लू डेनिम्स के साथ वाइट स्नीकर्स पहने हुए था.
इस दौरान, अभिनेता की व्हीलचेयर वाली फोटोज और वीडियोज वायरल होने के बाद फैंस परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर अपनी भावना जाहिर की.
एक यूजर ने लिखा, "शर्म करो. जब वह कंफर्टेबल नहीं तब रिकॉर्ड करने की क्या जरूरत है? उसे अकेले छोड़ दो."
पढे़ं- क्या 'अंग्रेजी मीडियम' में सारा अली खान को रिप्लेस कर आईं राधिका मदान?
एक और ने कमेंट किया, "इस समय क्या तुम उन्हें थोड़ी सी प्राइवेसी दे सकते हो. गेट वेल सून इरफान."इरफान ने पिछले साल न्यूरॉन ट्यूमर का इलाज करवाया था. कुछ महीनों के लिए अभिनेता इलाज के लिए फॉरन भी गए थे.अप्रैल में, इरफान ने इलाज के दौरान दुआ करने वाले सभी फैंस को शुक्रिया कहते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.अभिनेता ने लिखा था, "कहीं न कहीं जीतने के रेस में भूल जाते हैं कि प्यार कितना जरूरी है. हमारी यादों में हम याद रहते हैं. मैं अपनी जिंदगी के इस मुकाम पर आप सबके प्यार और ढेर सारी दुआओं का शुक्रिया कहना चाहता हूं."आगे अभिनेता ने जोड़ा, "यह मुझे और बेहतर करता है. ताकि आपके पास वापस आ सकूं, दिल की गहराइयों से आप सबको शुक्रिया."