लंदन : दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को बाफ्टा समारोह के स्मृति खंड में याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में प्रिंस फिलिप,अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन और कनाडाई अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर को भी याद किया गया.
उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2020 में खान और कपूर का निधन हो गया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले इरफान खान ने कैंसर से दो साल जंग लड़ने के बाद 29 अप्रैल 2020 को 54 वर्ष की उम्र में दम तोड़ दिया था.
पढ़ें :बाफ्टा 2021 में 'नोमैडलैंड' का दिखा जादू, 4 पुरस्कार किए अपने नाम