मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान जो काफी समय से अपने ट्यूमर से जूझ रहे थे उनके बारे में खबर आई कि उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कोलन इंफेक्शन (आंत में सूजन) की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
53 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
इरफान की तरफ से उनके स्पोकपर्सन द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया गया, 'हां यह सच है कि इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन के आईसीयू में एडमिट कराया गया है क्योंकि उन्हें कोलन इंफेक्शन है. हम आपको अपडेट देते रहेंगे. वह अभी डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं. उनकी हिम्मत और हौंसले ने उन्हें यह जंग लड़ने में अब तक मदद की है और हमें उम्मीद ही उनकी आत्म शक्ति और चाहने वालों की दुआएं असर करेंगी, और वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.'
अभिनेता की तबियत तबसे खराब है जब से वह अपने न्यूरोडॉक्ट्राइन ट्यूमर का इलाज करके कुछ समय पहले वापस लौटे थे, और कुछ समय से मेडिकल टीम की निगरानी में थे.