मुंबईः अभिनेता इरफान खान को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश भर में लगे लॉकडाउन के बीच खबर आई है कि अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सेहत बिगड़ने की वजह से भर्ती कराया गया है.
अभिनेता की हालत अचानक बिगड़ी है इस वजह से उन्हें मेडिकल जांच-परख की आवश्यकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 53 साल के अभिनेता को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और उनके दोनो बेटे अभी उनके साथ ही है.
अभिनेता की तबियत तबसे खराब है जब से वह अपने न्यूरोडॉक्ट्राइन ट्यूमर का इलाज करके कुछ समय पहले वापस लौटे थे, और कुछ समय से मेडिकल टीम की निगरानी में थे.
हाल ही में उनकी मां का निधन हुआ था. अभिनेता की मां का इंतकाल बीते शनिवार जयपुर में स्थित अपने घर में हुआ था. हालांकि लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए, इसलिए उन्होंने वीडियो कॉल का सहारा लेकर अपनी मां को आखिरी बार देखा.