मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. सभी सितारे इरफान खान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके साथ अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इरफान खान के साथ अपनी फिल्मों की यादें साझा कीं. अमिताभ और इरफान फिल्म 'पीकू' में एक साथ नजर आए थे. बिग बी ने भी इरफान खान के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''अभी इरफान के नहीं रहने की खबर मिली. बेहद परेशान और दुखी करने वाली खबर है. एक शानदार साथी, एक शानदार टैलेंट, सिनेमा की दुनिया में बड़ा योगदान देने वाले इस दुनिया से बहुत जल्दी चले गए. बहुत खालीपन हो गया है, हाथ जोड़कर प्राथना और दुआ है.''
महान गायिका लता मंगेशकर जी ने भी इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, बहुत गुनी अभिनेता इरफान खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.
अक्षय कुमार ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, "ऐसी भयानक खबर, हमारे समय के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कठिन समय में भगवान उनके परिवार को ताकत दें."
जावेद अख्तर ने भी इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है. जावेद अख्तर ने कहा- अच्छे एक्टर होते हैं लेकिन अपने जैसे एक्टर बहुत कम होते हैं. इरफान खान हमारे और आपके जैसे अभिनेता था. उनका अपना एक अंदाज था. डायलॉग बोलने का अंदाज भी बहुत अलग था. हमने एक बहुत टैलेंटेड आदमी खोया है.
शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान, तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. ओम शांति, इरफान खान को सलाम.
प्रियंका चोपड़ ने भी इरफान के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, आपके द्वारा किया गया करिश्मा जादू था. आपकी प्रतिभा ने इतने सारे रास्ते में इतने सारे रास्ते खोले .. आपने हममें से बहुतों को प्रेरित किया. इरफान खान आपको याद किया जाएगा. परिवार के प्रति संवेदना.
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, इरफान के गुजर जाने की बात सुनकर बहुत दुख हुआ. एक अपार प्रतिभा! एक अभिनेता जिसके लिए मेरी बड़ी प्रशंसा थी. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें.