दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड - Irrfan khan passes away

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है. बीते दिनों उन्हें खराब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. इरफान खान की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. सभी बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Irrfan khan death Bollywood stars reaction, ETVbharat
54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

By

Published : Apr 29, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 8:12 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. सभी सितारे इरफान खान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके साथ अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इरफान खान के साथ अपनी फिल्मों की यादें साझा कीं. अमिताभ और इरफान फिल्म 'पीकू' में एक साथ नजर आए थे. बिग बी ने भी इरफान खान के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''अभी इरफान के नहीं रहने की खबर मिली. बेहद परेशान और दुखी करने वाली खबर है. एक शानदार साथी, एक शानदार टैलेंट, सिनेमा की दुनिया में बड़ा योगदान देने वाले इस दुनिया से बहुत जल्दी चले गए. बहुत खालीपन हो गया है, हाथ जोड़कर प्राथना और दुआ है.''

महान गायिका लता मंगेशकर जी ने भी इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, बहुत गुनी अभिनेता इरफान खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.

अक्षय कुमार ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, "ऐसी भयानक खबर, हमारे समय के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. इस कठिन समय में भगवान उनके परिवार को ताकत दें."

जावेद अख्तर ने भी इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है. जावेद अख्तर ने कहा- अच्छे एक्टर होते हैं लेकिन अपने जैसे एक्टर बहुत कम होते हैं. इरफान खान हमारे और आपके जैसे अभिनेता था. उनका अपना एक अंदाज था. डायलॉग बोलने का अंदाज भी बहुत अलग था. हमने एक बहुत टैलेंटेड आदमी खोया है.

शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान, तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. ओम शांति, इरफान खान को सलाम.

प्रियंका चोपड़ ने भी इरफान के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, आपके द्वारा किया गया करिश्मा जादू था. आपकी प्रतिभा ने इतने सारे रास्ते में इतने सारे रास्ते खोले .. आपने हममें से बहुतों को प्रेरित किया. इरफान खान आपको याद किया जाएगा. परिवार के प्रति संवेदना.

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, इरफान के गुजर जाने की बात सुनकर बहुत दुख हुआ. एक अपार प्रतिभा! एक अभिनेता जिसके लिए मेरी बड़ी प्रशंसा थी. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

मनीषा कोइराला ने ट्वीट करते हुए लिखा, आप के लिए हमारे दिलों में शानदार काम के माध्यम से आप हमेशा रहेंगे, आप प्यारे दोस्त हैं. आध्यात्मिकता, पुस्तकों, फिल्मों पर आपकी बातचीत .. मेरे साथ एक यादों के रूप में बने रहेंगे.

अभिनेत्री प्रिती जिन्टा ने भी ट्वीट कर लिखा, भारत के सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेता में से एक, इरफान खान की असामयिक मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ. जल्द ही आप मेरे दोस्त बन गए थे. आप याद आएंगे. परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

थप्पड़ अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी दुख व्यक्त किया और लिखा, मुझे लगता है कि मैं यह मानने से इंकार कर दूं. आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे.

भूमि पेडनेकर ने लिखा, इरफान सर के निधन पर हम हैरान और दुखी हैं. परिवार के प्रति मेरी संवेदना. आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे. हमारा मनोरंजन करने और हमें इस तरह के शक्तिशाली प्रदर्शन देने के लिए धन्यवाद. आप एक संस्था और प्रेरणादायक बल थे.

यामी गौतम ने भी शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, शब्द कभी भी यह बताने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे कि आपने किस विरासत को छोड़ा है, सर. भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक और उनकी बेजोड़ प्रतिभा के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा प्रतिनिधित्व करने के लिए बेहतरीन है. आप हमेशा एक प्रेरणा बने रहेंगे. आपके परिवार के प्रति संवेदना.

इन सितारों के अलावा भी बॉलीवुड के कई सितारों ने अभिनेता इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पित की.

आपको बता दें इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हुआ है. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. वह इलाज के लिए लंदन भी गए थे. उनकी अंतिम फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी.

इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे. इरफान खान को कोलन इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. यह इंफेक्शन एक तरह का पाचन रोग है. उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और उनके दोनों बेटे बाबिल और अयान भी इरफान के साथ अस्पताल में थे.

Last Updated : Apr 29, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details