मुंबईः अभिनेता इरफान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' अपनी रिलीज के दिन महज 4.03 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई. दरअसल, कोरोनावायरस के घातक प्रभाव को देखते हुए इसे रोकने के प्रयास में दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, जम्मू और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में सिनेमाघरों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
इतनी मुश्किलों के बावजूद फिल्म का रिलीज होना ही बड़ी बात थी और उस पर से 4 करोड़ की ओपनिंग भी अच्छी-खासी है. हालांकि शायद फिल्म को वीकेंड के बाद कई और शहरों में न देखा जा सके क्योंकि धीरे-धीरे बाकी राज्य भी सिनेमाघरों समते सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का फैसला ले रहे हैं.
पढ़ें- दिल्ली, केरल, जम्मू कश्मीर में बाद में रिलीज होगी 'अंग्रेजी मीडियम'
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, #अंग्रेजी मीडियम शुक्रवार को भारत में 4.03 करोड़ रुपये ही कमा पाई. कुछ राज्यों में सिनेमाघरों के बंद होने के चलते कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ा है. #कोरोनावायरस #कोविड19.'