दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस के बावजूद 'अंग्रेजी मीडियम' ने पहले दिन कमाए 4.03 करोड़

कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों में थिएटर बंद कर दिए गए हैं. उसके बावजूद अन्य सिनेमाघरों में रिलीज हुई इरफान खान की कमबैक फिल्म 'अंग्रेजी मीडियन' ने पहले दिन 4.03 करोड़ की कमाई की.

ETVbharat
कोरोना वायरस प्रभाव के बावजूद 'अंग्रेजी मीडियम' ने पहले दिन कमाए 4.03 करोड़

By

Published : Mar 14, 2020, 6:36 PM IST

मुंबईः अभिनेता इरफान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' अपनी रिलीज के दिन महज 4.03 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई. दरअसल, कोरोनावायरस के घातक प्रभाव को देखते हुए इसे रोकने के प्रयास में दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, जम्मू और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में सिनेमाघरों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

इतनी मुश्किलों के बावजूद फिल्म का रिलीज होना ही बड़ी बात थी और उस पर से 4 करोड़ की ओपनिंग भी अच्छी-खासी है. हालांकि शायद फिल्म को वीकेंड के बाद कई और शहरों में न देखा जा सके क्योंकि धीरे-धीरे बाकी राज्य भी सिनेमाघरों समते सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का फैसला ले रहे हैं.

पढ़ें- दिल्ली, केरल, जम्मू कश्मीर में बाद में रिलीज होगी 'अंग्रेजी मीडियम'

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, #अंग्रेजी मीडियम शुक्रवार को भारत में 4.03 करोड़ रुपये ही कमा पाई. कुछ राज्यों में सिनेमाघरों के बंद होने के चलते कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ा है. #कोरोनावायरस #कोविड19.'

इस बीच, फिल्म के निर्माताओं ने ऐलान किया कि स्थिति में सुधार आने और सिनेमाघरों के दोबारा खुलने केबाद भारत में इस फिल्म को फिर से रिलीज किया जाएगा.

होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित 'अंग्रेजी मीडियम' की कहानी बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पर्दे पर इरफान और राधिका मदान ने निभाया है इसमें दीपक डोबरियाल, रणवीर शौरी, डिंपल कपाड़िया और करीना कपूर खान भी हैं.

आज ही शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग रोक दी गई है और इसी मार्च में रिलीज होने जा रही अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज को भी आगे बढ़ा दिया गया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details