चेन्नईः पूर्व इंडियन क्रिकेटर्स इरफान पठान और हरभजन सिंह अपने लाइफ की दूसरी इनिंग्स की शुरूआत करने जा रहे हैं.
फास्ट बॉलर इरफान पठान और फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह तमिल सिनेमा के सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
तमिल सुपरस्टार विक्रम स्टारर अपकमिंग फिल्म में इरफान अहम किरदार करने वाले हैं जबकि हरभजन शांताराम की फिल्म 'डिक्कीलूना' में अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.
विक्रम की फिल्म जिससे इरफान सिल्वर स्क्रीन पर आएंगे का टाइटल फिलहाल 'विक्रम 58' है. फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अजय ग्नानमुथू जो कि 'इमिक्का नोडिगाल' और 'डेमॉन्टे कॉलोनी' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
इरफान पठान और हरभजन सिंह करेंगे तमिल फिल्म में काम! - विक्रम 58
क्रिकेट के फैंस के लिए बहुत ही चौंकाने वाली खबर है. इरफान पठान और हरभजन जल्द ही तमिल सिनेमा में नजर आने वाले हैं.
bhajji and irfan pathan
पढे़ं- 49 सेलेब्स पर देशद्रोह का केस दर्ज होने पर नसीरूद्दीन समेत बोलीं ये हस्तियां, 'हमें चुप नहीं करा पाओगे'
फिल्म के डायरेक्टर ने इरफान के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'टीम में स्वागत है @irfanpathan आपके नए अवतार के पेश करने के लिए इंतजार नहीं कर करता. ...चिय्यन विक्रम 58 में इरफान पठान का सुपर स्टाइलिश अवतार,,, फिल्म में स्वागत है सर और आपका डेब्यू शानदार रहे.'