मुंबईः आमिर खान की बेटी इरा खान ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर बचपन की पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने पिता के साथ हैं.
इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस की पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए सांता वाली टोपी पहने अभिनेता की मदद करती हुई दिख रही हैं.
इस पोसट पर कैप्शन देते हुए इरा ने लिखा, 'सांता की हेल्पर, मेरे पास बड़े वाले कान भी हैं..'
इरा ने यह बताया कि यह तस्वीर कब खींची गई थी, लेकिन आमिर खान के लंबे बाल और बड़ी मुछों से लगता है कि यह तस्वीर 'मंगल पांडे' की शूटिंग के दौरान की है, क्योंकि इस तस्वीर में अभिनेता का लुक 'मंगल पांडे' किरदार से बहुत मिलता है.
इरा अभिनेता की पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ जन्मे दो बच्चों में से छोटी बेटी हैं.