बेंगलुरु :अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर कर्नाटक की आईपीएस अधिकारी ने डी. रूपा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैंने लोगों से कहा था कि वह पटाखे न फोड़ें. मेरी लगन और ईमानदारी बारे में लोग जानते हैं.
कंगना पर आईपीएस रूपा का पलटवार, कहा- मेरी ईमानदारी सबको पता है - आईपीएस डी रूपा
कर्नाटक की आईपीएस डी रूपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर पलवार किया है. उन्होंने कहा कि मेरी लगन और ईमानदारी के बारे में सब जानते हैं. मैंने लोगों से कहा था कि वह पटाखे न फोड़ें.
![कंगना पर आईपीएस रूपा का पलटवार, कहा- मेरी ईमानदारी सबको पता है कंगान पर आईपीएस रूपा का पलटवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9605950-thumbnail-3x2-sanju.jpg)
कंगान पर आईपीएस रूपा का पलटवार
यह भी पढ़ें-राजद्रोह मामले में कंगना व बहन रंगोली के खिलाफ तीसरा समन जारी
इससे पहले कंगना रनौत ने डी रूपा को लेकर ट्वीट कर किया था, जिसमें उन्होंने रूपा को पुलिस विभाग पर धब्बा बताया था. इसके साथ ही कंगना ने रूपा को सस्पेंड करने की मांग भी की थी.