मुंबईः गीतकार और इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (आईपीआरएस) के चेयरमैन जावेद अख्तर ने गुरुवार को अनाउंस किया कि सोसाइटी देश भर में लॉकडाउन के दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री को कमजोर वर्ग की भलाई के लिए फंड्स देगी.
अख्तर की पत्नी और वेटरन अभिनेत्री शबाना आजमी ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया जिसमें गीतकार यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि कैसे नागरिक कोरोना वायरस से पार पाने में सरकार की मदद कर सकते हैं.
75 वर्षीय शायर ने कहा, 'मैं इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी का चेयरमैन हूं. यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सोसाइटी है और हमारे पास संगीतकार, कंपोजर्स और गीतकारों की रॉयलटी को जमा करने का अधिकार है और हम ऐसा करते हैं. अब, ऐसा समय है जब हमारे बहुत से सदस्य भाग्यशाली नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'तो, यह ज्यादा सुख-सुविधाओं वाले लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे हमारी सोसाइटी के उन लोगों की मदद करें जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं और हमने यह सुनिश्चित करने का फैसला लिया है कि लॉकडाउन के दौरान सोसाइटी का हर सदस्य अपना जीवन जी सके.'
अख्तर ने लोगों से इस मुश्किल घड़ी में निजी तौर पर भी अपनी हिस्सेदारी दिखाने की अपील की.