दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन : IPRS करेगी म्यूजिक इंडस्ट्री के आर्थिक कमजोर वर्ग की मदद - जावेद अख्तर आईपीआरएस

देश भर में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (आईपीआरएस) के चेयरमैन जावेद अख्तर ने वीडियो मैसेज के जरिए जानकारी दी कि सोसाइटी म्यूजिक इंडस्ट्री के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की मदद के लिए फंड्स देगा.

ETVbharat
लॉकडाउन : IPRS करेगी म्यूजिक इंडस्ट्री के आर्थिक कमजोर वर्ग की मदद

By

Published : Mar 26, 2020, 7:33 PM IST

मुंबईः गीतकार और इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (आईपीआरएस) के चेयरमैन जावेद अख्तर ने गुरुवार को अनाउंस किया कि सोसाइटी देश भर में लॉकडाउन के दौरान म्यूजिक इंडस्ट्री को कमजोर वर्ग की भलाई के लिए फंड्स देगी.

अख्तर की पत्नी और वेटरन अभिनेत्री शबाना आजमी ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया जिसमें गीतकार यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि कैसे नागरिक कोरोना वायरस से पार पाने में सरकार की मदद कर सकते हैं.

75 वर्षीय शायर ने कहा, 'मैं इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी का चेयरमैन हूं. यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सोसाइटी है और हमारे पास संगीतकार, कंपोजर्स और गीतकारों की रॉयलटी को जमा करने का अधिकार है और हम ऐसा करते हैं. अब, ऐसा समय है जब हमारे बहुत से सदस्य भाग्यशाली नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, 'तो, यह ज्यादा सुख-सुविधाओं वाले लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे हमारी सोसाइटी के उन लोगों की मदद करें जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं और हमने यह सुनिश्चित करने का फैसला लिया है कि लॉकडाउन के दौरान सोसाइटी का हर सदस्य अपना जीवन जी सके.'

अख्तर ने लोगों से इस मुश्किल घड़ी में निजी तौर पर भी अपनी हिस्सेदारी दिखाने की अपील की.

उनके मुताबिक, 'मेरा मानना है कि अपने समाज में, अपने क्षेत्र में, अपने क्लब में, अगर आप ऐसा करोगे, तो हम कुछ हद तक हमारी सरकार की मदद कर रहे होंगे.'

शबाना आजमी ने भी अलग से ट्वीट करके यह अनाउंस किया, '#आईपीआरएस इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी जिसके @javedakhtarjadu चेयरमैन हैं, उसने म्यूजिक इंडस्ट्री के कमजोर लोगों की मदद के लिए फंड्स दिए हैं @shankar_live.'

पढ़ें- पवन कल्याण से प्रेरित हुए राम चरण, कोविड-19 के रिलीफ फंड में दान करेंगे 70 लाख

इससे पहले साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने 2 करोड़ और उन्हीं से प्रेरित होकर उनके भतीजे राम चरण ने भी सरकारी रिलीफ फंड्स में 70 लाख देने का फैसला किया है. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी पीएम रिलीफ फंड के लिए 50 लाख का दान दिया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details