भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में आईफा अवार्ड समारोह-2020 आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
जनसंपर्क मंत्री पी़ सी़ शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आईफा द्वारा मध्यप्रदेश में अवार्ड समारोह-2020 आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह समारोह भोपाल और इंदौर शहर में आयोजित किया जाएगा.
मंत्री शर्मा ने बताया कि इस आयोजन से मध्यप्रदेश का नाम पूरे विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा. पहला आईफा अवार्ड समारोह वर्ष 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था. आईफा अवार्ड से फिल्म जगत की महान हस्ती अमिताभ बच्चन का जुड़ाव मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है.
शर्मा ने बताया कि आईफा अवार्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 700 करोड़ रुपये व्यय होंगे. मध्यप्रदेश सरकार इस समारोह में पूरा सहयोग देगी.
समारोह के दौरान स्किल डेवलपमेंट के तहत साउंड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट आदि विधाओं में प्रदेश की प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश में फिल्मों और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी मील का पत्थर साबित होगा.
मध्यप्रदेश में आयोजित होगा आईफा अवार्ड समारोह 2020, सीएम ने दी प्रस्ताव को मंजूरी - आईफा अवार्डस 2020
एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईफा द्वारा मध्यप्रदेश में अवार्ड समारोह-2020 आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आईफा अवार्ड-2020 भोपाल और इंदौर शहर में आयोजित किया जाएगा.
Madhya Pradesh IIFA Awards
इनपुट-आईएएनएस