दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मैंने सोच लिया था मैं मुंबई जरूर जाऊंगी : रानू मंडल - himesh next film Happy Hardy And Heer

रातों रात मशहूर हुई रानू मंडल का गाना 'तेरी मेरी कहानी' आज ग्लोबल हिट बन गया है. एक लम्हे में उनका जीवन काफी बदल गया. रानू का कहना है कि उन्होंने पहले ही सोचना शुरू कर दिया था कि उन्हें मुंबई जाना ही है.

Ranu Mondal sang Lata Mangeshkar songs

By

Published : Sep 16, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:22 PM IST

मुंबई: रानाघाट स्टेशन से रिकॉर्डिंग स्टूडियो तक.. रानू मंडल का यह सफर कई लोगों को प्रेरित करेगा. हालांकि, रानू के अनुसार, वह कभी न कभी मुंबई आने के बारे में सोच ही रही थीं. शायद अतीन्द्र चक्रवर्ती के जरिए उनका काम आसान हो गया है. लेकिन रानू ने कभी नहीं सोचा कि यह असंभव है.

हाल ही में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रानू ने कहा, 'यह संभव नहीं होता अगर अतींद्र ने वीडियो नहीं बनाया होता, लेकिन मुझे पहले से लगता था कि मैं आज या कल में कभी न कभी मुंबई जरूर आऊंगी. एक बार जब मैं मुंबई में थी, तो मुझे लगता था कि मैं एक गायक बनूंगी. लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि यह वक्त कब आएगा.'

हिमेश ने इस मौके पर रानू को लता जी से मिलवाने की बात भी कही.

read more: रानू मडंल पर लता जी को विचारों को नेटिजन्स ने गलत समझा : हिमेश रेशमिया


सुनने में आया है कि वह 'दबंग 3' के लिए भी गाएंगी. इस बारे में पूछे जाने पर, रानू ने हिमेश की तरफ इशारा किया. हिमेश ने कहा, 'हमारी फिल्म के बहुत सारे गाने आने बाकी हैं. इसलिए अभी किसी भी अन्य प्रोजेक्ट पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा.'

रानू ने हिमेश की फिल्म के लिए गाना गाया है.
बता दें कि रानू मंडल एक वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चा में आईं. जिसमें वह पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद वह रातों-रात मशहूर हो गईं और हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म के लिए उनका गाना भी रिकॉर्ड किया है. रानू हाल ही में एक सिंगिंग रिएलिटी शो में भी खास मेहमान बनकर पहुंची थीं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details