दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इंस्टाग्राम ने हटाया कंगना रनौत का पोस्ट, गुस्से में एक्ट्रेस ने कह दी ये बात - गुस्से में एक्ट्रेस ने कह दी ये बात

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया था. इसी पोस्ट को किन्ही खास कारणों से इंस्टाग्राम ने कंगना की प्रोफाइल से डिलीट कर दिया है. लिहाजा अब कंगना ने इस पर अपना रिएक्शन कुछ इस तरह दिया है.

कंगना रनौत
कंगना रनौत

By

Published : May 10, 2021, 7:22 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम ने उनका पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. कंगना ने इंस्टाग्राम पर व्यंग्यात्मक चुटकी लेते हुए कहा कि इंस्टा एक कोविड फैन क्लब में शामिल है.

कंगना रनौत का पोस्ट

अभिनेत्री ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, इंस्टाग्राम ने मेरा पोस्ट डिलीट कर दिया है क्योंकि कोविड-19 फैन क्लब ने उसे रिपोर्ट किया है. मतलब टेररिस्ट और कम्युनिस्ट हमदर्द सुना था ट्विटर पर लेकिन कोविड-19 फैन क्लब, यह बहुत ही जबरदस्त है. इंस्टा पर मुझे दो दिन हुए हैं, पर मुझे नहीं लगता मैं एक हफ्ता से ज्यादा टिक पाऊंगी.

पढ़ें-कंगना रनौत हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

आपको बता दें कि इससे पहले ही कंगना रनौत ने ये जानकारी दी थी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं. उन्हें हिमाचल प्रदेश जाना था. लिहाजा उन्होंने जाने से पहले कोविड टेस्ट करवाया था, जो पॉजीटिव आया. जिसके बाद वो होम आइसोलेट हो गई हैं. अपनी पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने ये भी बताया था कि अगर आप डर जाएंगे तो ये वायरस आपको ज्यादा डराएगा. आइए कोविड 19 को खत्म करें. साथ ही कंगना ने कोविड को मामूली फ्लू भी कहा था. इसी पोस्ट को अब डिलीट कर दिया गया है.

इससे पहले भी कई विवादित ट्वीट करने की वजह से कंगना का ट्वीटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details