मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम ने उनका पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. कंगना ने इंस्टाग्राम पर व्यंग्यात्मक चुटकी लेते हुए कहा कि इंस्टा एक कोविड फैन क्लब में शामिल है.
अभिनेत्री ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, इंस्टाग्राम ने मेरा पोस्ट डिलीट कर दिया है क्योंकि कोविड-19 फैन क्लब ने उसे रिपोर्ट किया है. मतलब टेररिस्ट और कम्युनिस्ट हमदर्द सुना था ट्विटर पर लेकिन कोविड-19 फैन क्लब, यह बहुत ही जबरदस्त है. इंस्टा पर मुझे दो दिन हुए हैं, पर मुझे नहीं लगता मैं एक हफ्ता से ज्यादा टिक पाऊंगी.