दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक - ईशा देओल इंस्टाग्राम अकाउंट

अभिनेत्री ईशा देओल ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. उनका 'डिस्प्ले' नाम बदलकर 'इंस्टाग्राम सपोर्ट' कर दिया गया है.

Instagram account of Esha Deol hacked
ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक

By

Published : Jan 10, 2021, 1:29 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने रविवार को बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि उनके अकाउंट से भेजे जाने वाले किसी भी संदेश पर प्रतिक्रिया नहीं दें.

ईशा ने ट्विटर पर यह जानकारी देने के साथ ही एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें कॉपीराइट उल्लंघन का संदेश दिखाई दे रहा है. उनका 'डिस्प्ले' नाम बदलकर 'इंस्टाग्राम सपोर्ट' कर दिया गया है.

ईशा ने लिखा,'आज सुबह मेरे आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया, इसलिए अगर आपको मेरे अकाउंट से कोई संदेश आता है तो कृपया उसका जवाब ना दें. असुविधा के लिए खेद है.'

उल्लेखनीय है कि हाल में पार्श्व गायिका आशा भोंसले, अभिनय से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान, अभिनेता विक्रांत मैसी और कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो गए थे.

(इनपुट -भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details