मुंबईः पवन कल्याण से प्रेरित होकर एक और तेलुगू सुपरस्टार राम चरण ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकारी राहत कोष में दान देने का फैसला किया है. अभिनेता 70 लाख रुपये का दान देने वाले हैं.
गुरुवार की दोपहर, राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पवन कल्याण गारु से प्रेरणा लेते हुए, मैं भी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार के रिलीफ फंड में 70 लाख का दान देना चाहूंगा.'
उन्होंने पोस्ट में आगे बताया, 'मैं माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी दोनों राज्यों के मुख्य मंत्री केसीआर गारु और जगन मोहन रेड्डी गारु की महामारी की रोकथाम के लिए की जा रही कोशिशों की सराहना करता हूं. बतौर जिम्मेदार नागरिक, मैं लोगों से सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील करता हूं. जय हिंद.'
गुरुवार की ही सुबह, पवन कल्याण ने अपने ट्विटर हैंडल पर अनाउंस किया था कि वह सरकारी राहत कोष में 2 करोड़ का दान देने वाले हैं. जिनमें से 50-50 लाख आंध्र और तेलंगाना राज्य के लिए और 1 करोड़ प्रधान मंत्री राहत कोष के लिए होगा.