मुंबई: अमेजन की वेब सीरीज इनसाइड एज का तीसरा सीजन तीन दिसंबर को रिलीज होगा. डिजिटल स्ट्रीमिंग (OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने सोमवार को इसके रिलीज होने की जानकारी दी.
क्रिकेट की पृष्ठभूमि को आधार मानकर बनाई गयी यह सीरीज ताकत, दौलत और अपने आप को मशहूर करने के लिए अपनाए जाने वाले हथकंडों पर आधारित है. इनसाइड एज का निर्माण रितेश सिधवानी और अभिनेता फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है.
ये पढ़ें:'लड़की एंटर द गर्ल ड्रैगन': फिल्म का ट्रेलर रिलीज, जानिए क्या है रामगोपाल वर्मा का चीन कनेक्शन?