मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अनाउंस किया कि उनकी फिल्म 'इंशाअल्लाह' जिसमें अभिनेता आलिया भट्ट के अपोजिट नजर आने वाले हैं, उसकी रिलीज डेट को पुश कर दिया गया है.
सलमान ने अपने टवीटर पर रविवार को देर रात लिखा, "जहां उन्होंने वादा किया 2020 की ईद पर वह अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं.
अभिनेता ने लिखा, संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म पुश हो गई है लेकिन मैं फिर भी आपको ईद, 2020 पर मिलूंगा. इंशा-अल्लाह!!
पढ़ें- ईद 2020: बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी ये तीन बड़ी फिल्में...
डिले संबंधित डिटेल्स को टवीट में डिस्क्लोज नहीं किए गए.इंशाअल्लाह में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और सुपरस्टार सलमान खान दो दशकों बाद साथ काम कर रहे हैं.दोनों ने आखिरी बार 1999 की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था. सलमान 'सावरिया' में भी कैमियो करते हुए नजर आए थे.