मुंबई: बॉलीवुड एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से किया जा रहा है, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकार सोनाक्षी सिंहा, सई और सलमान बराबर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिन भी सभी एक प्रमोशन इवेंट में नजर आए लेकिन दुख की बात यह थी कि यहां सई को बैसाखी के सहारे चलता देखा गया.
जी हां, फिल्म के प्रमोशन के दौरान सई एथनिक लुक में दिखाई दे रही हैं. लेकिन उनके हाथ में बैसाखी है और उनके पैर पर प्लास्टर नजर आ रहा है. इसका मतलब यह है कि सई को चोट लगी है. हालांकि उन्हें चोट कैसे आई, अभी इस बारे में कुछ भी पता नहीं चला है.
'दबंग 3' के प्रमोशन के दौरान बैसाखी के सहारे चलती नजर आईं सई मांजरेकर - सई मांजरेकर पैर में चोट
'दबंग 3' से फिल्मीं दुनिया में कदम रखने वाली एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. बीते दिन फिल्म के प्रमोशन के दौरान सई को बैसाखी के सहारे से चलते हुए देखा गया.
sai manjrekar Injured dabangg 3 promotion
लेकिन कहा जा सकता है कि सई फिल्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. तभी तो चोट लगने के बाद भी वह फिल्म के प्रमोशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और आराम करने की जगह प्रमोशनल इवेंट में नजर आ रही हैं. भले ही उन्हें बैसाखी का सहारा ही क्यों न लेना पड़ रहा हो.
Last Updated : Dec 14, 2019, 11:51 PM IST