मुंबई : फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के साथ अपने किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी नई फिल्म 'इंदू की जवानी' के साथ धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
हाल ही में फिल्म का एक टीजर रिलीज किया गया था. जिसके बाद आज इसका पहला गाना भी रिलीज हो गया.
गाने का टाइटल है 'हसीना पागल दीवानी'. मीका सिंह की आवाज में यह पार्टी सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में कियारा आडवाणी जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है.
गाने को मीका सिंह और असीस कौर ने गाया है. गाने में कियारा ब्लू लहंगे और मैचिंग ब्लाउज में कहर ढाती नजर आ रही हैं. उनके डांस मूव्स कमाल के हैं. ओपन हेयर और हैवी ईयररिंग्स में कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कियारा आडवाणी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर भी इस गाने को लेकर पोस्ट शेयर किया है. कियारा ने सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा,' ये हैं इंदू हसीना पागल दीवानी.'