दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'इंदु की जवानी' का पहला गाना रिलीज, कियारा के डांस मूव्स ने जीता फैंस का दिल - कियारा आडवाणी

अभिनेत्री कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'इंदु की जवानी' का पहला गाना 'हसीना पागल दीवानी' रिलीज हो गया है. मीका सिंह की आवाज में इस पार्टी सॉन्‍ग को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में कियारा आडवाणी जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.

indoo ki jawaani first song hasina pagal deewani out now
'इंदु की जवानी' का पहला गाना रिलीज, 'हसीना पागल दीवानी' कियारा ने बिखेरा जलवा

By

Published : Sep 16, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 2:19 PM IST

मुंबई : फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के साथ अपने किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी नई फिल्म 'इंदू की जवानी' के साथ धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

हाल ही में फिल्म का एक टीजर रिलीज किया गया था. जिसके बाद आज इसका पहला गाना भी रिलीज हो गया.

गाने का टाइटल है 'हसीना पागल दीवानी'. मीका सिंह की आवाज में यह पार्टी सॉन्‍ग तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में कियारा आडवाणी जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है.

गाने को मीका सिंह और असीस कौर ने गाया है. गाने में कियारा ब्‍लू लहंगे और मैचिंग ब्‍लाउज में कहर ढाती नजर आ रही हैं. उनके डांस मूव्‍स कमाल के हैं. ओपन हेयर और हैवी ईयररिंग्‍स में कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

कियारा आडवाणी ने भी अपने इंस्‍टाग्राम अकांउट पर भी इस गाने को लेकर पोस्‍ट शेयर किया है. कियारा ने सॉन्‍ग शेयर करते हुए लिखा,' ये हैं इंदू हसीना पागल दीवानी.'

बता दें, फिल्म 'इंदू की जवानी' सिनेमाघरों के खुलते ही रिलीज होने के लिए लग रही फिल्मों की लाइन में शामिल हो गया है.

इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है. 'इंदु की जवानी' में कियारा आडवाणी के साथ आदित्य सील भी नज़र आने वाले हैं.

यह फिल्म Emmay Entertainment के बैनर तले आ रही है. निरंजन अयंगर और रेयान स्टीफन भी इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं.

यह फिल्म कियारा के साथ-साथ बंगाली राइटर और फिल्म मेकर अबीर सेनगुप्ता के लिए भी खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.

फिल्म की बात करें तो टाइटल की तरह कहानी भी सुनने में काफी मजेदार लग रही है. कियारा इस फिल्म इंदू नाम की एक लड़की के किरदार में नजर आएंगी जिसके डेटिंग ऐप के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है. इंदू के कुछ लेफ्ट और राइट स्वाइप कहानी में नए मोड़ लेकर आएंगे.

Last Updated : Sep 16, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details