मुंबई : एक्टर शाहरुख खान अपनी एक्टिंग और अंदाज से हर किसी के दिल पर राज करते हैं. केवल देश ही नहीं, विदेशों में भी शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं. इस बात का सबूत हाल ही में एक वीडियो को देखकर पता चलता है, जिसमें एक इंडोनेशियन एक्टर ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद इस खिताब को शाहरुख खान को समर्पित कर दिया.
हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह इंडोनेशियन एक्टर अपनी जिंदगी में अभी तक एक भी बार शाहरुख खान से नहीं मिल सका है. इतना ही नहीं, इंडोनेशियन एक्टर मुहम्मद खान ने शाहरुख खान के लिए अपना प्यार जताने के लिए उनका गाना मेरे महबूब मेरे सनम भी गाया.
शाहरुख खान के इस फैन ने किंग खान से मिलने की भी आशा जताई. खास बात तो यह है कि खुद शाहरुख खान ने भी अपने फैन और इंडोनेशियन एक्टर मुहम्मद खान के वीडियो का रिप्लाई किया, साथ ही फैन की इस सफलता पर खुशी भी जताई.
अपने ट्वीट में शाहरुख खान ने इंडोनेशियन एक्टर मोहम्मद खान को रिप्लाई करते हुए लिखा, "मुझे आपकी सफलता से काफी खुशी हुई है. मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा. अच्छा जीवन बिताएं...आप सभी का शुक्रिया, जो इस वीडियो को मेरे संज्ञान में लाए." बता दें कि इंडोनेशियन एक्टर मुहम्मद खान ने अपने वीडियो में कहा, "मैं किंग खान को यह अवॉर्ड समर्पित करता हूं. मेरे एक्टर बनने के पीछे आप ही एक कारण हैं. मैं आशा करता हूं कि आपसे मिल सकूं."
पढ़ें- 'छपाक' का ट्रेलर आउट, दिल दहला देगी ये कहानी
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार आनंद एल. राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी.
इसके बाद से ही शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन वह जल्द ही एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ 'बॉब बिस्वास' करेंगे. हालांकि, इस फिल्म में शाहरुख खान उनके साथ बतौर एक्टर नहीं, बल्कि एक निर्माता के तौर पर काम करेंगे.