मुंबईः नोबल पीस प्राइज विनर कैलाश सत्यार्थी अपनी जिंदगी में पहली बार 'कॉमिक्स फॉर चेंज' में स्टैंड-अप कॉमेडी करने वाले हैं. यह एक मेग कॉमेडी इवेंट हैं जिसमें देश भर के जाने माने कॉमिक्स और एंटरटेनर्स ह्यूमन राइट्स डे के मौके पर 10 दिसंबर को एक साथ आएंगे. इस मेगा इवेंट को होस्ट करने वाले हैं साइर ब्रोचा और राजेश्वरी लूंबा. इस इवेंट का मकसद यंग यूथ में यूनाइटेड नेशन्स के ससटेनेबल डेवलपमेंट्स गोल्स( सततपोषणीय विकास के गोल्स) को लेकर प्रोत्साहित करना है.
इस इवेंट में पर्फोर्म करने वाले मशहूर नाम हैं बॉलीवुड एक्टर दीपक डोबरियाल, सिंगर नीति मोहन, लाइफस्टार कोच और मोटिवेशन स्पीकर गौड़ गोपाल दास, इनके अलावा पॉपुलर कॉमेडियन्स जॉनी लीवर, बोमन ईरानी, अबिश मैथ्यू, तन्मय भट्ट, कनीज सुर्का, सुमुखी सुरेश, प्रशस्ति सिंह समेत कई अन्य भी शामिल होंगे. ओवरऑल तीनों पीढ़ी के पर्फोर्मर्स साथ आएंगे और एक ही प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी करेंगे.
इंडिया के बेस्ट कॉमिक्स आएंगे एक ही मंच पर नजर - कॉमिक्स फॉर चेंज
यूनाइटेड नेशन्स के ग्रीन इनिशिएटिव को लेकर देश भर के कॉमिक्स एक साथ इकट्ठा होकर लोगों के बीच स्टैंड-अप कॉमेडी के जरिए जागरूकता फैलाने वाले हैं, 'कॉमिक्स फॉर चेंज' की सबसे खास बात यह होगी कि नोबल पीस प्राइज विनर कैलाश सत्यार्थी भी अपनी जिंदगी में पहली बार स्टैंड-अप कॉमेडी करेंगे.
पढ़ें- शूजित सिरकार ने दी बॉलीवुड को नसीहतः लेक्चर देने से पहले खुद को देख लो
लोगों को हंसाने के अलावा ये कॉमिक्स सततपोषणीयता को लेकर जागरूकता को लेकर चर्चा शुरू करने में भी मदद करेंगे.
कॉमिक्स फॉर चेंज को साइरस ब्रोचा और कुणाल विजयकर ने आयोजित किया है, जिसके कॉन्सेप्ट को बिजनस आइडिए में तब्दील किया है विनीत मेहरा ने.
इस बारे में कमेंट करते हुए सत्यार्थी ने कहा, 'मैं कॉमिक्स फॉर चेंज की कोशिशों की सराहना करता हूं कि उन्होंने लोगों द्वारा समझने वाली बेस्ट लैंग्वेज-- हंसी में इतने अहम मुद्दे को सामने लाने की सोची, और उम्मीद है कि इमानदारी से यह लोगों को शिक्षित और इंस्पायर करेगा कि वे अपने नेताओं को अपने वादों को पूरा करने की याद दिलाए.'
इनपुट्स- आईएएनएस