दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दुबई में इस स्टैंड-अप कॉमेडियन की शो के दौरान मौत - Indian-Origin Comedian Manjunath Naidu

शो में मौजूद लोगों के अनुसार वह अचानक से हांफने लगे और बेंच पर बैठ गए. कुछ ही मिनटों में वह दर्शकों के सामने जमीन पर गिर गए.

Indian stand-up comedian died

By

Published : Jul 21, 2019, 7:23 PM IST

दुबई: भारतीय हास्य कलाकार मंजूनाथ नायडू का दुबई में एक स्टैंड-अप एक्ट करते हुए मंच पर ही निधन हो गया. मूलरूप से चेन्नई के रहने वाले कलाकार का 19 जुलाई को सिग्नेचर होटल में कथित तौर पर हृदयाघात से निधन हो गया.

पीआर मैनेजर सना टोपीवाला ने कहा, "मैं शो के दौरान आगे की पंक्ति में बैठी थी और मंजूनाथ शो के आखिरी कलाकार थे. शो 9.20 बजे शुरू हुआ और मंजूनाथ 11.20 पर स्टेज पर आए थे."

टोपीवाला के अनुसार, एक्ट के 15 मिनट बाद ही नायडू ने बेचैनी बढ़ने की शिकायत की.

सना ने बताया, "वह अचानक से हांफने लगे और बेंच पर बैठ गए. कुछ ही मिनटों में वह दर्शकों के सामने जमीन पर गिर गए."

चश्मदीदों के अनुसार, सभी को लगा कि यह एक्ट का ही एक हिस्सा है. हालांकि, तीन मिनट तक उनके शरीर में कोई हलचल नहीं होने के बाद कुछ हास्य कलाकार और होटल के कर्मचारी उन्हें सीपीआर देने के लिए मंच पर पहुंचे.

सना ने बताया, "हमने पैरामेडिक्स को बुलाया और उन्हें बरशा के अल जहरा अस्पताल ले गए. लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. हमें सूचित किया गया कि हृदयाघात से उनकी मौत हो चुकी है."

नायडू(36) संयुक्त अरब अमीरात के जाने माने हास्य कलाकार थे, जो पांच साल से स्टैंड-अप कॉमेडी करते आ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details