मुंबई: संगीत पर आधारित रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' के प्रतिभागी सनी हिंदुस्तानी को बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' में एक गीत को गाने के लिए चुना गया था. सनी ने फिल्म के गाने 'रोम रोम' को अपनी आवाज दी है.
पढ़ें: महिलाओं को पर्दे पर पेश करने को लेकर इमरान ने साझा किए विचार
फिल्म में गाने का मौका मिलने की बात पर सनी ने कहा, "'इंडियन आइडल' और विशाल ददलानी सर को शुक्रिया अदा करने का मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है, क्योंकि इनकी वजह से ही फिल्म में गाने का मेरा सपना पूरा हो पाया. मैंने कभी किसी फिल्म में गाने का नहीं सोचा था, लेकिन 'इंडियन आइडल' ने मेरे इस सपने को सच कर दिया.'