दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अलीबाग पर विवादित टिप्पणी के बाद आदित्य नारायण ने मांगी माफी - होस्ट आदित्य नारायण

आदित्य नारायण ने इंडियन आइडल-12 शो के दौरान अलिबाग इलाके के नाम लिया था. जिसके बाद अलीबाग के स्थानीय लोगों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष से इसकी शिकायत की थी. इस पर आदित्य नारायण ने कहा है कि उनका मकसद अलिबाग के निवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कतई नहीं था.

आदित्य नारायण
आदित्य नारायण

By

Published : May 25, 2021, 2:25 PM IST

मुंबई: सोनी टीवी पर चल रहे ‘इंडियन आइडल 12’ कार्यक्रम के होस्ट आदित्य नारायण एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. आदित्य नारायण ने शो के दौरान अलीबाग इलाके के नाम लिया था. जिसके बाद अलीबाग के स्थानीय लोगों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष से इसकी शिकायत की थी.

इंडियन आइडल 12 शो में आदित्य नारायण ने बोला था, 'क्या वे अलीबाग से आए हैं क्या ?' इस घटना के बाद मनसे चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने आदित्य नारायण के पिता मशहूर गायक उदित नारायण और सोनी टीवी के आयोजकों को फोन कर चेतावनी दी थी.

आदित्य नारायण ने मांगी माफी

पढ़ें :एक्टर शब्बीर अहलूवालिया के लिए उनकी पत्नी किसी सरप्राइज से कम नहीं

जिसके बाद आदित्य नारायण ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि विनम्र हृदय और हाथ जोड़कर, मैं आपसे माफी मांगता हूं.मेरा इरादा कभी किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था. अलीबाग के लिए मेरे मन में अपार प्यार और सम्मान है. मेरी अपनी भावनाएं इस जगह, यहां के लोगों और इस मिट्टी से जुड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details