दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना से संक्रमित, फेसबुक पर दी जानकारी

बिहार की शान और भारतीय लोक गायिका शारदा सिन्हा भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी शारदा ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को दी है. शारदा सिन्हा ने हाथ जोड़कर कहा कि मैं इलाज के लिए जा रही हूं. वापस आप लोगों के बीच लौटूंगी. तब तक आप लोग मेरे लिए दुआ कीजिए और अपना प्यार बनाए रखिए.

folk singer sharda sinha corona positive
folk singer sharda sinha corona positive

By

Published : Aug 21, 2020, 8:50 PM IST

पटना: कोरोना की चपेट में कई सेलेब्रिटीज आ चुके हैं. अब बिहार की शान और भारतीय लोक गायिका शारदा सिन्हा भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फैंस से अपने लिए दुआ मांगने को कहा.

फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए शारदा सिन्हा ने कहा कि मैं कोरोना की चपेट में आ गई हूं. पता नहीं कैसे यह हो गया क्योंकि मैं किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में नहीं आई हूं. खैर आपलोग अपना ध्यान रखिए. हाथ धोते रहिए, मास्क का इस्तेमाल कीजिए.

वीडियो में हाथ जोड़कर शारदा सिन्हा ने कहा कि मैं इलाज के लिए जा रही हूं. वापस आप लोगों के बीच लौटूंगी. तब तक आप लोग मेरे लिए दुआ कीजिए और अपना प्यार बनाए रखिए.

कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी देतीं लोक गायिका शारदा सिन्हा

बता दें कि शारदा सिन्हा एक भारतीय लोक गायिका है. इनका जन्म 01 अक्टूबर 1952 को बिहार में हुआ. शारदा सिन्हा ने मैथिली, भोजपुरी और मगही भाषा में हजारों मधुर गीत गाए हैं.

उनके द्वारा गाए गए अनेकों लोकगीत आज भी सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. इसके अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी उनके द्वारा गाए गए कई गीत हिट हुए.

गीत संगीत के क्षेत्र में सेवा करने और सामाजिक धरोहर लोक संस्कृति सभ्यता एवं संस्कार को बनाए रखने में अहम भूमिका के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details