मुंबई : चैतन्य ताम्हाणे द्वारा निर्देशित फिल्म 'द डिसाइपल' ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2020 में प्रतिष्ठित एफआईपीआरईएससीआई पुरस्कार जीता है. इससे पहले 1990 में अदूर गोपालकृष्णन की 'मथिलुकाल' ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था.
चैतन्य ने कहा, "यह जीत एक विशेष सम्मान है. मैं एफआईपीआरईएससीआई और इसके ज्यूरी सदस्यों को हमारे काम को सपोर्ट करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. इस पुरस्कार की ज्यूरी में दुनियाभर के फिल्म समीक्षक और पत्रकार शामिल हैं."
इस मराठी फिल्म का पिछले हफ्ते वेनिस में प्रीमियर हुआ था. यह फिल्म मुंबई पर आधारित है और एक भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक के सफर के बारे में बताती है.