मेलबर्न: कोविड-19 महामारी के चलते इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) को अगस्त के बजाय अब 30 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. इस साल महोत्सव के कार्यक्रम को सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देश के अनुरूप तैयार किया जाएगा.
महोत्सव में शॉर्ट फिल्म और मशहूर डांस प्रतियोगिता को हमेशा जैसा ही रखा जाएगा, लेकिन आईएफएफएम अवॉर्डस समारोह को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.
मौजूदा चुनौतियों और अवसरों के प्रतिक्रिया स्वरूप इस साल महोत्सव में एक नए चीज को शामिल किया जा रहा है और वह है आईएफएफएम फिल्म क्लब जिसके तहत भारतीय सिनेमा के फैंस एक वर्चुअल मास्टर क्लास के लिए खुद को पंजीकृत करा सकेंगे. इसमें वे दिग्गज फिल्मकारों से उनके काम पर चर्चा कर सकेंगे.
यह एक बुक क्लब की तरह से संचालित होगा, फेस्टिवल में प्रतिभागियों को एक क्लासिक फिल्म देखने के लिए कहा जाएगा और इसके बाद वर्चुअल फिल्म क्लब में उन्हें फिल्म निमार्ताओं के साथ इस पर चर्चा करने का मौका मिलेगा.