दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में इंडियन कजिन ब्रदर्स ने मचाया धमाल, अपने डांस मूव्स से जीता सभी का दिल - indian cousins

कजिन ब्रदर्स शाकिर खान और रेहान खान ने अमेरिकास गॉट टैलेंट में अपने जबरदस्त डांस मूव्स से सभी को हैरान कर दिया. उनके प्रदर्शन के बाद दर्शकों के साथ सभी जज सिमॉन कॉवेल, हॉवी मंडेल, सोफ़िया वेरगारा और हेइडी क्लम ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

indian cousins dazzled agt judges with incredible performance
अमेरिकाज गॉट टैलेंट में इंडियन कजिन ब्रदर्स ने मचाया धमाल, अपने डांस मूव्स से जीता सभी का दिल

By

Published : Jun 12, 2020, 12:28 PM IST

मुंबई : इंडियन कजिन ब्रदर्स शाकिर खान और रेहान खान ने अमेरिकास गॉट टैलेंट में अपने धमाकेदार डांस मूव्स से जजों और दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया.

21 साल के शाकिर खान और उनके नौ वर्षीय चचेरे भाई रेहान खान ने एक शानदार प्रदर्शन किया, जो स्प्लिट्स, बैकफ्लिप्स, समर सॉल्ट्स और बहुत कुछ से भरा हुआ था.

कज़िन ब्रदर्स ने एक्रो डांस के साथ कंटेम्पररी का मिश्रण किया. जैसे ही उनका डांस समाप्त हुआ, दर्शकों के साथ-साथ सिमॉन कॉवेल, हॉवी मंडेल, सोफ़िया वेरगारा और हेइडी क्लम सहित सभी जजों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो को दस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. उनके इस प्रदर्शन की सभी ने जमकर प्रसंशा की. कमेंट सेक्शन में लगातार कमेंट की बौछार हो रही है.

पढ़ें : 'एक्सोन' गाने में पापोन का संदेश : डांस से चिंतामुक्त हो जाओ

यह पहली बार नहीं है जब भारतीय कलाकारों को अमेरिकास गॉट टैलेंट में सराहा गया है. इंडियन डांस ग्रुप वी. अनबीटेबल ने भी अपने प्रदर्शन से कई लोगों को चौंका दिया था. उन्होंने अमेरिकास गॉट टैलेंट : द चैंपियंस पर विश्व चैंपियन का खिताब जीता

ABOUT THE AUTHOR

...view details