चेन्नई : कमल हासन की इंडियन 2 को निर्मित कर रही लाइका प्रोडक्शन ने कहा है कि वेटरन अभिनेता के पास हमेशा से पूरा नियंत्रण होता था, हाल ही में हुई दुर्घटना जिसमें तीन लोगों का निधन हो गया, उसकी ओर इशारा करते हुए निर्माताओं ने वेटरन अभिनेता से इसकी जिम्मेदारी लेने को कहा.
पिछले हफ्ते 'इंडियन 2' के सेट पर जानवेला हादसा हुआ जिसमें क्रू के तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. दुर्घटना के कुछ ही समय बाद, कमल ने स्टेटमेंट लिखकर लाइका से सवाल किया था कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए ताकि कास्ट और क्रू मेंबर्स को कुछ भी न हो और पूछा गया था कि क्या इंश्योरेंस हुआ था. अभिनेता ने यह भी कहा था कि इंडस्ट्री को सुरक्षा को संजीदगी से लेने की जरूरत है.
इसके जवाब में, लाइका ने स्टेटमेंट जारी किया जिसमें बताया गया है कि जरूरत की हर चीज की गई है और जगह का इंश्योरेंस भी है, इसी के साथ कहा गया कि कमल हासन को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
स्टेटमेंट में लिखा गया है, 'आप दुर्घटना से तो परिचित होंगे ही, इसे मिलकर और समझदारी से संभालने की जरूरत है. आप जैसे अभिनेता और वेटरन निर्देशक मिस्टर शंकर के टीम में होने पर हमारी सुरक्षा व्यवस्था आपकी उम्मीद और अनुमान से दुगनी बेहतर है. यह याद दिलाने की बहुत ज्यादा जरूरत है कि पूरा शूट आपके और निर्देशक के कंट्रोल में था.'