दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कलंक' के साथ दिखेगा 'इंडिया मोस्ट वांटेड' का टीजर - India Most Wanted teaser

राजकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंडिया मोस्ट वांटेड' में अर्जुन पहली बार खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे.

PC-Instagram

By

Published : Apr 15, 2019, 9:44 PM IST

मुंबई: अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म 'इंडिया मोस्ट वांटेड' के निर्माताओं ने यह निर्णय लिया है कि वह अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' के साथ अपने फिल्म का टीजर दिखाएंगे.

सत्य घटना से प्रेरित 'इंडिया मोस्ट वांटेड' एक खुफिया अधिकारी के मिशन पर आधारित फिल्म है, जिसमें उसे बिना गोली चलाए देश के कई वांटेड आतंकवादियों को पकड़ना है.

राजकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में अर्जुन पहली बार खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे.

लेखक-निर्देशक गुप्ता ने इसकी पुष्टि की.

फिल्म का टीज़र मंगलवार को डिजिटली रिलीज़ किया जाएगा.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज, राजकुमार गुप्ता और मायरा कर्ण द्वारा निर्मित यह फिल्म 24 मई को रिलीज़ होने की उम्मीद है.बात की जाए 'कलंक' की तो, यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, धर्मा प्रोडक्शंस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित है. वरूण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों से सजी यह फिल्म बुधवार को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details