मुंबई: अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म 'इंडिया मोस्ट वांटेड' के निर्माताओं ने यह निर्णय लिया है कि वह अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' के साथ अपने फिल्म का टीजर दिखाएंगे.
सत्य घटना से प्रेरित 'इंडिया मोस्ट वांटेड' एक खुफिया अधिकारी के मिशन पर आधारित फिल्म है, जिसमें उसे बिना गोली चलाए देश के कई वांटेड आतंकवादियों को पकड़ना है.
राजकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में अर्जुन पहली बार खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे.
लेखक-निर्देशक गुप्ता ने इसकी पुष्टि की.
फिल्म का टीज़र मंगलवार को डिजिटली रिलीज़ किया जाएगा.
'कलंक' के साथ दिखेगा 'इंडिया मोस्ट वांटेड' का टीजर - India Most Wanted teaser
राजकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'इंडिया मोस्ट वांटेड' में अर्जुन पहली बार खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे.
PC-Instagram