India's Most Wanted Teaser Out: खतरनाक मिशन पर निकले अर्जुन कपूर!... - इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड
अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर में अर्जुन गन नहीं बल्कि अपने दम पर देश के दुश्मनों का मुकाबला करते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म इस साल 24 मई को रिलीज होगी.
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर पर्सनल लाइफ के बाद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अर्जुन की फिल्म का टीजर आज ऑउट हो गया है. इसका टीजर काफी शानदार है. फिल्म के टीजर को देखकर लग रहा है कि ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी.
फिल्म की कहानी साल 2007 से 2013 के बीच देशभर में हुए आतंकी हमलों से जुड़ी है. फिल्म में अर्जुन कपूर अपने चार साथियों के साथ मिलकर उस शख्स को पकड़ने की कोशिश करेंगे, जो इन आतंकी हमलों से जुड़ा था और जिसे भारत का ओसामा कहा जाता था.
इससे पहले सोमवार को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. जिसमें अर्जुन नजर आ रहे थे. इस पोस्टर को काफी पसंद किया गया. जारी किए गए इस पोस्टर में अर्जुन काफी इंटेस नजर आ रहे थे. इसमें केवल उनकी आंखें नजर आ रही थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी जारी किया जो बेहद शानदार है. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह जाबांजी की कहानी है. इसकी कहानी 5 लोगों पर आधारित हो जो भारत के ओसामा को ढूंढ़कर करोड़ों लोग की जान बचाते हैं.
अर्जुन कपूर की ये फिल्म इस साल 24 मई को रिलीज होगी. फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेज' को 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'रेड' जैसी फिल्में बना चुके फिल्ममेकर राज कुमार गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा अमृता पुरी, राजेश शर्मा अहम रोल में नजर आएंगे.