दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कश्मीर फैसले पर बोलीं गुल पनाग 'अविश्वसनीय साहसिक कदम' - Gul Panag on govt's Kashmir decision

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए गुल ने ट्वीट किया, "मुझे आशा है कि अब आम कश्मीरियों का जीवन भविष्य में बेहतर होगा.

Gul Panag on govt's Kashmir decision

By

Published : Aug 5, 2019, 10:34 PM IST

मुंबई: गुल पनाग ने सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे 'अविश्वसनीयसाहसिक कदम' बताया है.

घोषणा के सार्वजनिक होने के कुछ मिनटों बाद ही अभिनेत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, "370 गया! यह वास्तव में साहसिक कदम है। गुड लक .पीएमओ इंडिया, एचएमओ इंडिया।"

इसके बाद गुल ने ट्वीट किया, "मुझे आशा है कि अब आम कश्मीरियों का जीवन भविष्य में बेहतर होगा. और अब उनकी कनेक्टीविटी बहाल होने से हम जान सकेंगे कि वे क्या कहना चाहते हैं. हैशटैग 370 खत्म।"

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में घोषणा की कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला किया है, जिसके तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है. इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया जाएगा। पहले को जम्मू एवं कश्मीर कहा जाएगा, जिसमें विधानसभा होगी. वहीं दूसरा लद्दाख होगा, जिसमें विधानसभा नहीं होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details