दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी, 'बिग बॉस' के विरोध प्रदर्शन में गिरफ्तार हुए थे 20 लोग - increased security outside salman khans house

अभिनेता सलमान खान के मुंबई में घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 'बिग बॉस' का 13वां सीजन जबसे शुरु हुआ है, तबसे यह विवादों में घिरा है. इस शो के खिलाफ सलमान खान के घर के बाहर प्रदर्शन में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 13, 2019, 1:43 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस' शो हमेशा कुछ-न-कुछ कारणों से चर्चे में बना रहता है. इस बार यह रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन 2 हफ्ते पहले शुरू हो चुका है. लेकिन यह शो एक के बाद एक विवाद में फंसता नजर आ रहा है. इस शो के खिलाफ सलमान खान के घर के बाहर प्रदर्शन में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) समेत कई संगठनों ने शो में आपत्तिजनक सीन दिखाए जाने के चलते इस पर जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. कुछ लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि शो में जिस तरह के सीन दिखाए जा रहे हैं, वह भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं.

पढ़ें: बिग बॉस 13: नवाजुद्दीन और सलमान की जोड़ी वीकेंड पर दर्शकों को दिलाएगी किक!

फिल्म 'पद्मावत' के विरोध से चर्चा में आई करणी सेना भी फिर जाग उठी है. करणी सेना ने 'बिग बॉस' कार्यक्रम के खिलाफ शिकायत की है. इस शिकायत के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने शो के मेजबान सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. खबरों के अनुसार, सलमान के घर के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके साथ ही कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमें सलमान के घर के बाहर खड़े होकर कलाकारों और शो के निर्माताओं को बिग बॉस के घर के अंदर अश्लीलता के प्रसार पर रोक लगाने को कहते हुए कुछ लोगों को चेतावनी देते देखा जा सकता है. करणी सेना ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है, जिसमें दावा किया गया है कि 'बिग बॉस' हिंदुओं की सभ्यता और संस्कृति का अपमान कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details