दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार हुआ कोरोना पॉजिटिव - शिल्पा शेट्टी लेटेस्ट न्यूज

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उनके परिवार के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें उनके पति और बेटा-बेटी शामिल है. अभिनेत्री ने आगे बताया कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और जो लोग पॉजिटिव हैं वे लोग रिकवर कर रहे हैं.

Including 1 YO daughter, six members of Shilpa Shetty's family test COVID-19 positive
शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार हुआ कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 7, 2021, 4:54 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उनके पति राज कुंद्रा, बेटे वियान और बेटी समीशा सहित परिवार के छह सदस्य कोरोना के चपेट में आ गए हैं.

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में, 45 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उनके सास-ससुर और उनकी मां भी वायरस से संक्रमित हैं.

पढ़ें : कोविड-19 : फिल्म उद्योग के कामगारों की वित्तीय मदद करेंगे आदित्य चोपड़ा

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, 'पिछले 10 दिन हमारे परिवार के लिए काफी कठिन रहे हैं. मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गएं. उसके बाद समीशा, विवान, मेरी मां और अब राज. सभी गाइडलाइंस के मुताबिक अपने-अपने कमरों में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहे हैं. हमारे घर के 2 स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका इलाज चल रहा है.'

अभिनेत्री ने आगे बताया कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और जो लोग पॉजिटिव हैं वे लोग रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने सभी को मास्क पहनने, सैनटाइज करते रहने के लिए और सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details