दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना अपने कठिन समय में हनुमान चालीसा पढ़ती हैं : रंगोली चंदेल - undefined

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने फैंस को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि कंगना अपने कठिन समय में हनुमान चालीसा पढ़ती हैं.

Kangana ranaut, rangoli chandel, rangoli chandel tweet, kangana read hanuman chalisa says rangoli chandel, कंगना रनौत, रंगोली चंदेल
कंगना अपने कठिन समय में हनुमान चालीसा पढ़ती हैं : रंगोली चंदेल

By

Published : Apr 8, 2020, 7:28 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत अक्सर ही अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. साथ ही उनकी बहन रंगोली चंदेल भी उनकी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

हाल में रंगोली ने फैन्स को सोशल मीडिया पर फैंस को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. इसी बीच उन्होंने कंगना से जुड़ी एक दिलचस्प बात का भी खुलासा किया है.

रंगोली ने ट्विटर पर बताया, 'बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि श्री हनुमान जी भगवान शिव के 12वें अवतार थे. कंगना कहती हैं कि उनके बहुत कठिन समय जबकि उन्हें बहुत काम करना पड़ता है, वह हनुमान चालीसा पढ़ती हैं. ऐसा करने के लिए कंगना से किसी ने कहा नहीं है बल्कि उन्हें ऐसा करने की खुद से इच्छा होती है. आप सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.'

बता दें कि बॉलीवुड में लॉकडाउन के कारण कंगना रनौत इस समय अपनी फैमिली के साथ मनाली में वक्त बिता रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपना बर्थडे भी मनाली स्थिति अपने नए घर में ही मनाया था. हाल में कंगना ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये की डोनेशन भी दी थी. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के लिए अनाज और अन्य जरूरी वस्तुओं का इंतजाम भी किया था.

पढ़ें- बॉलीवुड सेलेब्स ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार कंगना फिल्म 'पंगा' में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में कंगना के काम की काफी तारीफ हुई थी. अभी कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में काम कर रही हैं. इसके अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' में भी काम कर रही हैं जिसमें वह इंडियन एयरफोर्स की एक पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details