मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर है. उनकी मौत को एक महीने होने वाले हैं, लेकिन उनके फैंस अब भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि एक्टर अब हमारे बीच नहीं हैं.
सुशांत के फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए सुशांत की यादों को शेयर कर उन्हें मिस कर रहे हैं.
इसी बीच "सोन चिड़िया" में सुशांत के साथ काम करने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी अपने निराशा को व्यक्त किया है. उन्होंने सुशांत के खिलाफ ब्लाइंड आइटम लिखने वाले जर्नलिस्ट और लोगों के खिलाफ भी आवाज उठाई थी.
हाल में ही एक लीडिंग पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में एक बार फिर मनोज ने सुशांत को लेकर कहा कि हम सभी को गंभीर रूप से इस घटना को लेना चाहिए. साथ ही फैंस के गुस्से को गलत नहीं समझना चाहिए बल्कि उनके सवालों के जवाब देने चाहिए.
मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में पक्षपात को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब लोग बॉलीवुड सितारों की प्रशंसा करते हैं तो हम उसे जायज मानते हैं लेकिन आलोचना को सुनना पसंद नहीं करते.
"गैंग ऑफ वासेपुर" अभिनेता मनोज बाजपेयी आगे कहते हैं, जब यही लोग हमारी फिल्में हिट बनाते हैं तो हमें ये सही लगता है...लेकिन जब वह हमसे सवाल कर रहे हैं तो हमें उनके सवालों का जवाब देना चाहिए. ठीक जैसे कुछ सरकारें करती हैं.
पढ़ें : सुशांत के निधन के बाद ट्रोलिंग का करण पर हुआ बुरा असर, दोस्त ने बताया- रोते रहते हैं...
एक्टर ने कुछ पत्रकारों पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मासूम टैलेंट को यह पत्रकार बदनाम करते हैं.
बता दें, सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका कारण डिप्रेशन बताया गया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.