दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अलग अलग तरह का काम मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है : इलियाना डीक्रूज - इलियाना डीक्रूज लेटेस्ट न्यूज

इलियाना को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द बिग बुल' में देखा गया था. उनका कहना है कि उन्हें अलग-अलग किरदार निभाना पसंद है, उन्हें किरदार की अनिश्चितता पसंद है जिससे उन्हें काम को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है.

Ileana D'Cruz says Getting into uncertain sphere pushes her to do better
अलग अलग तरह का काम मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है : इलियाना डीक्रूज

By

Published : Apr 29, 2021, 2:18 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज का कहना है कि उनकी लगभग सभी भूमिकाओं ने उन्हें आश्चर्यचकित किया कि उन्होंने इसे कैसे किया, और यही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

इलियाना ने कहा, 'मुझे लगता है किमैं लगातार जिन फिल्मों में काम कर रही हूं ,उन्हें देखकर लगातार सवाल करती हूं कि मैं इसे कैसे करूंगी, और यही मुझे आगे बढ़ाता है क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं पूरी तरह से अहंकारी और आत्मविश्वास से भरकर फिल्म करूंगी तो मैं वास्तव में अपने किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगी.'

देखें : दिशा पाटनी ने सॉन्ग 'सीटी मार' से अपने अलग-अलग लुक को किया शेयर

इलियाना, जिन्हें हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'द बिग बुल' में देखा गया, का कहना है कि उन्हें अनिश्चितता पसंद है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'अनफेयर एन लवली' में नजर आएंगी. हरियाणवी रंग में रंगी इस फिल्म में इलियाना के रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details